Awam doot news Raipur : छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर मे नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है नक्सलियों ने बीती रात पूर्व सहायक आरक्षक बलदेव ताती का गंगालूर मार्ग से अपहरण कर लिया है। वहीं, बलदेव ताती के अपहरण के बाद उनकी पत्नी ने नक्सलियों से पति को छोड़ने की अपील की है। इस घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है।
बीजापुर में नक्सलियों ने किया पूर्व सहायक आरक्षक का अपहरण
